July 27, 2024

रोहित शेखर की हत्या का खुला राज, भाभी कुमकुम के साथ शराब पीते देखकर पत्नी अपूर्वा ने.

0


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपी व उत्तराखंड के कई बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी (40) हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की CRIME ब्रांच ने बृहस्पतिवार को साकेत कोर्ट में आरोप-पत्र दायर कर दिया। इसमें पुलिस ने बताया है कि पत्नी अपूर्वा शुक्ला (35) ने ही रोहित का गला के अलावा मुंह व नाक भी दबा दिया था, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी। 518 पेज के आरोप पत्र में पुलिस ने रोहित के परिवार के ही अधिकतर सदस्यों व उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी समेत 56 लोगों को गवाह बनाया है। सुबूत के तौर पर सभी के बयान, फॉरेंसिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल रिकार्ड व फोटोग्राफ को रखा गया है।

आरोप पत्र में बताया गया है कि रोहित व उनके परिजनों के व्यवहार से अपूर्वा बेहद मानसिक तनाव में थी। घटना वाली रात 15 अप्रैल को रोहित के उत्तराखंड से घर लौटने पर पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। रोहित को कई बीमारियां थी और उन्होंने अत्यधिक शराब भी पी रखी थी, जिससे वह विरोध नहीं कर पाये। झगड़े के दौरान अपूर्वा ने गुस्से में आकर रोहित का गला दबा दिया था। चार्जशीट में यह भी है कि भाभी के साथ शराब पीते देखकर अपूर्वा आग-बबूला हो गई थी।

मूल रूप से इंदौर की रहने वाली अपूर्वा शुक्ला पेशे से अधिवक्ता है। उसके पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी अधिवक्ता हैं, जिससे उसे कानून के हर दाव-पेंच के बारे में जानकारी थी। अपूर्वा वर्ष 2016 से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी। लिहाजा पहले कई दिनों तक पूछताछ में वह क्राइम ब्रांच को गुमराह करती रही। लेकिन परिस्थितजन्य साक्ष्यों व फॉरेंसिक रिपोटरें के आधार पर लगातार पूछताछ पर उसने 24 अप्रैल को हत्या करने की बात कुबूल ली थी।

*जांच में यह बात सामने आई थी कि बड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाली और महत्वाकांक्षा की धनी अपूर्वा ने रोहित शेखर तिवारी से शादी करने के पीछे बड़े-बड़े सपने संजो रखे थे। दरअसल वर्ष 2017 में मेट्रीमोनियल साइट के जरिये अपूर्वा का रोहित से मेल हुआ था। जल्द दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे के घर आने जाने लगे।

*अपूर्वा को लगा कि चूँकि एनडी तिवारी कई बार उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे हैं। रोहित के नाना भी 4 बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं। ऐसे में उनके जैविक पुत्र रोहित शेखर को विरासत में अकूत संपत्ति मिलेगी। उसे यह भी लगा कि रोहित से शादी करके उसकी जीवनशैली और भी ऊंची हो जायेगी। इस तरह की उम्मीदें पालकर अपूर्वा ने पिछले वर्ष 11 मई को रोहित से शादी की। शादी इंदौर में हुई थी। इसके बाद अपूर्वा ने जब दिल्ली आकर रोहित के साथ डिफेंस कॉलोनी स्थित घर C-329 में रहना शुरू किया, तब उसे सच्चाई का पता चला। उसे लगने लगा था कि वह बुरी तरह ठगी गई है।

*जल्द ही उसे यह भी पता लग गया था कि रोहित के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है। तिलक लेन जहां उज्ज्वला रहती हैं, वह सरकारी क्वार्टर है। डिफेंस कॉलोनी वाला घर ही केवल उज्ज्वला के नाम पर है। जो 400 गज में बना है। उसकी भी वसीयत में उज्ज्वला ने लिखा है कि उनके मरने के बाद घर के 60 फीसदी हिस्से का मालिक रोहित व 40 फीसद का सिद्धार्थ होंगे। सिद्धार्थ उज्ज्वला के दूसरे पति का बेटा है। वह डिफेंस कॉलोनी में ही रहते हैं। उन्होंने भी शादी नहीं की है। इसके साथ ही वह भी कई बीमारियों से ग्रसित हैं।

*इस बाबत उन्होंने भी कह रखा है कि उनकी मृत्यु के बाद उनके हिस्से की संपत्ति राजीव के 9 वर्षीय बेटे पोलू को दे दी जाये। राजीव, उज्ज्वला के दूसरे पति के चचेरे भाई का बेटा है, जो उज्जवला की देखभाल करने के लिये उनके साथ तिलक लेन में रहते हैं। राजीव की पत्नी कुमकुम, बेटा के साथ वहीं रहती हैं। जांच में पता चला था कि अपूर्वा ने अकेले हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। उसने हत्या के लिये घर के किसी सदस्य का सहयोग नहीं लिया।

रोहित शेखर तिवारी 15 अप्रैल की रात शराब के नशे में उत्तराखंड के कोटद्वार से वोट डालकर डिफेंस कॉलोनी स्थित घर लौटे थे। देर रात खाना-खाने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए थे। अनबन रहने के कारण पत्नी अपूर्वा बराबर वाले कमरे में अकेले सोती थी।

अगले दिन मंगलवार दोपहर 4 बजे तक रोहित सोते रहे, लेकिन किसी ने भी उनकी सुध लेने की कोशिश नहीं की। अचानक घरेलू नौकर गोलू जब किसी काम से रोहित के कमरे में गया तो उनकी नजर रोहित के मुंह व नाक से खून निकलते हुये पड़ी। उसने अपूर्वा व घर में मौजूद अन्य लोगों को रोहित के बारे में जानकारी दी। फिर मां उज्ज्वला शर्मा को भी फोन कर सूचना दी। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने जांच के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया। शाम 4.41 बजे हॉस्पिटल के गार्ड ने पुलिस को कॉल कर घटना के बारे में जानकारी दी।

परिजनों ने शुरू में ही पुलिस को बता दिया था कि रोहित की मौत हार्ट-अटैक या ब्रेन हेमरेज से हुई है। इस वजह से पुलिस ने तब आपराधिक एंगल पर जांच नहीं की थी। शक होने पर रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिये AIIMS भेज दिया था। बुधवार दोपहर AIIMS में 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्ट-मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। देर शाम लोधी कॉलोनी स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। बृहस्पतिवार की शाम पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में जब बताया गया कि रोहित की अस्वाभाविक मृत्यु हुई है। उनकी मौत गला व मुंह दबाने से दम घुटने से हुई है, तब अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई।

CRIME ब्रांच की टीम ने अगले दिन रोहित के घर पहुंच कर अपनी जांच-पड़ताल शुरू की। अपूर्वा समेत सभी सदस्यों को 5 दिनों तक नजरबंद कर जांच की जाती रही। एक-एक कर बहुत सारे साक्ष्य एकत्र किये गये। उज्ज्वला शर्मा, अपूर्वा शुक्ला, भाई सिद्धार्थ सहित अन्य परिजन, नौकरों और चालकों से बार-बार पूछताछ की गई। फॉरेंसिक रिपोर्ट में गला घोटकर रोहित की हत्या की बात भी स्पष्ट हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि 15 की देर रात एक से दो बजे के दौरान रोहित की मृत्यु हुई है।

CCTV कैमरे में पुलिस को इसके सुबूत मिल गये कि रात एक बजे अपूर्वा, रोहित के कमरे में घुसी थी और ढाई बजे निकली थी। लिहाजा पुलिस को हत्या का शक अपूर्वा पर ही गया। तकनीकी साक्ष्यों और बार-बार पूछताछ में अपूर्वा टूट गई और पति की हत्या की बात कुबूल कर ली। उसके बाद 24 अप्रैल की सुबह क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

हालाँकि रोहित शेखर तिवारी व अपूर्वा शुक्ला के बीच अनबन तो शादी के तुरंत बाद से ही शुरू हो गई थी। दोनों अलग-अलग कमरे में सोते थे। 15 अप्रैल की रात रोहित को भाभी कुमकुम के साथ कार में एक साथ शराब पीते देख अपूर्वा आगबबूला हो गई थी।

दरअसल, रोहित व उनके परिजन 10 अप्रैल को तीन कारों से उत्तराखंड गये थे। रोहित ने अपूर्वा को बताया था कि वह एक दिन में ही वापस लौट आयेंगे। उनके साथ मां उज्ज्वला शर्मा, राजीव, राजीव की पत्नी कुमकुम, चालक अखिलेश व घरेलू सहायक गोलू गया था। लेकिन अगले दिन वे नहीं लौटे। 5 दिन बाद 15 अप्रैल की रात जब सभी वोट डालकर घर लौट रहे थे, तभी अपूर्वा ने रोहित को Whatsapp पर वीडियो कॉल की थी। VIDEO कॉल में रोहित और कुमकुम एक ही गिलास में शराब पीते उसे दिख गये थे।

गोलू शराब का पैग बना कर दे रहा था। घर आने पर दोनों के पैर लड़खड़ाते दिखे तो उस समय तो परिवार के सामने अपूर्वा ने कुछ नहीं कहा। लेकिन रात 12 बजे जब उज्ज्वला, राजीव, कुमकुम सभी तिलक लेन चले गये और रोहित अपने कमरे में जाकर सो गये और अन्य सभी कर्मचारी भी कमरे में गये तब अपूर्वा, रोहित के कमरे में गई। दोनों के बीच कुमकुम को लेकर झगड़ा हुआ। भाभी के साथ शराब पीने की बात पर पहले से खफा अपूर्वा ने जब इस बारे में सवाल किया तो रोहित ने उसे और चिढ़ा दिया था। जिसपर गुस्से में आकर अपूर्वा बड़ी वारदात को अंजाम दे बैठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News