देवर के इश्क में पागल भाभी ने रुपये देकर करवा दी पति की हत्या, बताया मारने का सही तरीका

नागौर : राजस्थान के नागौर जिले से एक हत्या का मामला सामने आया है, जो बेहद ही चौकाने वाला है। यहां भाभी देवर के इश्क में पागल थी। जिसके कारण एक हत्या का मामला सामने आया है। मकराना के वसुंधरा नगर इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला था, जिसकी पहचान मकराना निवासी गंगाराम नाम पर हुई है।
पुलिस ने महज 48 घंटे में ही गंगाराम हत्याकांड का खुलासा कर हत्या के आरोप में उसकी पत्नी प्रेम कंवर सहित तीन को गिरफ्तार किया है। गंगाराम के पिता मानाराम परबतसर पुलिस थाने में एक रिपोर्ट पेश कर अपने भतीजे गुलाब और रमजान नाम के युवकों पर हत्या का संदेह जताते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
(demo pic)
पुलिस के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले गंगाराम व प्रेम देवी में झगड़ा हुआ था। गुलाब ने दोनों का बीच बचाव किया था उसी दिन से प्रेम देवी गुलाब पर अपने पति गंगाराम को मारने के लिए दबाव डालने लगी।
घटना के दिन प्रेम देवी ने गुलाब व रमजान को 1000 रुपए देकर कहा कि आज इसको शराब पिलाकर हत्या कर दो। इस पर गुलाब और रमजान ने पहले तो योजना के मुताबिक गंगाराम को खूब शराब पिलाई और जब गंगाराम को ज्यादा नशा हो गया तो उन्होंने गंगाराम की पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। फिर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए रेल पटरियों के बीच में डाल दिया।
प्रेमदेवी को हत्या की सूचना देकर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। एएसपी नितेश आर्य ने बताया गंगाराम शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसके बाद ही पत्नी प्रेम कंवर ने अपने रिश्ते में देवर और प्रेमी गुलाब और रमजान को पति की हत्या करने के लिए दबाव डालने लगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजने की तैयरी कर रही है।
