BSP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

0

उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर में बसपा नेता राम चंदर जायसवाल व आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं दिनदहाड़े हुए इस हत्‍याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। मामला आरटीआई के जरिए भ्रष्टाचार उजागर करने और उस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है।

जानकारी मुताबिक मामला बसखारी थाना क्षेत्र के शुकुल बाजार का है। यहां के निवासी आरटीआई कार्यकर्ता व बसपा नेता राम चंदर जायसवाल (48) मूल रुप से गल्ला व्यापारी थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर लगभग 12.30 बजे वह अपनी दुकान की गद्दी पर बैठे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार 2 बदमाश आए और बसपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों में से 3 गोलियां उनके सीने में लगी और बदमाश वहां से फरार हो गए। खून से लथपथ व्यापारी को लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र के मुताबिक, मामले की छानबीन की जारी है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News