अयोध्या : अबैध पेड़ कटान में तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना अंतर्गत ग्राम सरैठा में अवैध वृक्ष कटान के मामले पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।जानकारी के मुताविक सरैठा गांव में एक आम का पेड़ गिरा व एक सूखा पेड़ था।पेड़ मालिक इसे ठेकेदारो के हाथ बेंच दिया।पुलिस के मुताविक ठेकेदारों ने इसकी आड़ में एक अन्य हरे आम के पेड़ पर आरा चला दिया।जिसकी जानकारी क्षेत्रीय वनकर्मी जगदीश यादव को होते ही मौके पर पहुंच लकड़ी को ले जाने से रोका।और आरोपी ठेकेदार जमाल व अमरनाथ शर्मा सहित पेड़ मालिक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी।कार्यवाहक थानाध्यक्ष दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि वनकर्मी जगदीश यादव की तहरीर पर तीनों के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
