विदेशियों पर मेहरबान बीजेपी सरकार, 2447 पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अफगानियों को दी भारतीय नागरिकता

गुवाहाटी
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ने की बात करने वाली केंद्र की मोदी सरकार अब विदेशियों का भी विश्वास जीतने में लगी हुई है। एक जवाब मे सामने आया है कि मोदी सरकार की तरफ 2447 पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अफगानिस्तानी प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है। इन देशों के प्रवासी लोग काफी लंबे समय से भारत में निवास कर रहे थे जिनको अब यहां की नागरिकता प्रदान की गई है।
केंद्र सरकार ने संसद में पूछे गए एक सवाल में जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के 6 अल्पसंख्यक समुदाय के 2447 लोगों ने भारतीय नागरिकता की मानकता को पूरा कर लिया है जिस वजह से उन्हें नागरिकता प्रदान की जा चुकी है।
विधि द्वारा प्रदत शक्तियों के अनुसार सात राज्यों ने इन बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी प्रवासियों को भारतीय नागरिकता दी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 5 के तहत पंजीकरण द्वारा तथा धारा 6 के तहत देशीकरण द्वारा नागरिकता प्रदान करने की अपनी शक्ति का प्रयोग किया है।
