भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, क्षत-विक्षत मिले शव

शिमला जिले के कोटखाई बाजार के पास मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद शव क्षत-विक्षत हालत में इधर-उधर बिखरे पड़े मिले।
कार में सवार सभी लोग राजगढ़ (सिरमौर) के रहने वाले हैं। वे उत्तराखंड के म्हासू मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे।
हादसा मंगलवार सुबह सात बजे हुआ। घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कोटखाई बाजार के समीप छोल में एक मारुति कार सड़क से पलटे खाते हुए निचली सड़क पर पहुंच गई।
करीब 10 मीटर ऊंचाई से कार गिरने के कारण तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान चालक राजेश कुमार (46) पुत्र सही राम गांव सनोरा तहसील राजगढ़, रंजीत सिंह (71) पुत्र रामसरण साल गांव पडिया टपरोली तहसील राजगढ़, उमा देवी (68) पत्नी रंजीत सिंह गांव पडिया टपरोली राजगढ़ के रूप में हुई है। घायलों में सूरज पुत्र गोबिंद गांव पडिया राजगढ़ और हरि दत्त शर्मा गांव दलोधी धारचांदना तहसील कुपवी शामिल हैं।
हरिदत्त शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सभी लोग राजगढ़ से उत्तराखंड की ओर म्हासू मंदिर जा रहे थे। कोटखाई के पास चालक के नियंत्रण खोने से कार पहाड़ी में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को कोटखाई अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
प्रशासन की ओर से तहसीलदार रविश कुमार चंदेल ने मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये की राशि फौरी राहत के तौर पर दी है। क्षेत्र के विधायक एवं सरकार में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कोटखाई अस्पताल में मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात की। उधर, एसएचओ कोटखाई संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
