हु्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का भड़काऊ Video वायरल, कहा-हम पाकिस्तानी, पाकिस्तान हमारा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो खुद को पाकिस्तानी बता रहे हैं। वीडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है कि वो रैली में कह रहे हैं कि हम पाकिस्तानी हैं, पाकिस्तान हमारा है।
ट्विटर पर मौजूद सैयद अली गिलानी नाम के अकाउंट पर ये वीडियो 23 मई को शेयर किया गया है, जिसके बाद से ये तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलानी एक रैली में भड़काऊ भाषण दे रहे हैं, जहां वो कहते हैं कि इस्लाम के मोहब्बत से, इस्लाम के ताल्लुक से हम पाकिस्तानी हैं, पाकिस्तान हमारा है। थोड़ी देर तक ये नारेबाजी कुछ देर तक चलती रहती है।हालांकि ये रैली कहां की है, जम्मू-कश्मीर के किस हिस्से की है, इसकी पहचान नहीं हो पा रही है।
Hum Pakistani hain Pakistan Hamara hai pic.twitter.com/KDaSTVkI8y
— Syed Ali Geelani (@sageelani) May 23, 2019
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि जब हुर्रियत नेता खुद कह रहे हैं कि वह पाकिस्तानी हैं तो उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं, उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाए। कुछ यूजर्स ने गृह मंत्री अमित शाह से गिलानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
