सुल्तानपुर:दलित बस्ती में दबंगों का हमला, पीट-पीटकर महिला को उतारा मौत के घाट

सुल्तानपुर:यूपी का सुल्तानपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दहल उठा। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में दबंगों ने असलहा से लैस होकर दलित कुनबे पर इसलिए हमला बोल दिया कि उन्होंने नलकूप के लिए बिछाई जा रही नंगे विद्युत तार को लगाने से मना कर दिया। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन की गिरफ्तारी की है। बिजली के तार लगाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दलित बस्ती में घुसकर जमकर खूनी खेल खेला जिसमें वृद्ध दयाराम की पत्नी लखपति की मौत हो गई जबकि दयाराम की हालत जिला अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है। वहीं महिला समेत चार अन्य दलितों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
दलितों ने नंगा तार बिछाने का विरोध किया था जिस पर दबंगों ने दलितों की पिटाई कर दी थी। इसकी शिकायत थाने पर हुई तो पुलिस कार्रवाई के बजाय दबंगों के साथ खड़ी दिखी। इतना ही नहीं, आरोप है कि कार्रवाई की जिद पर कोतवाली प्रभारी ने पीड़ितों को डांटकर थाने से भगा दिया था। बहरहाल घटना को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसएसटी आयोग ने मामले में रिपोर्ट तलब की है। मामले को लेकर एसओ पर गाज गिरी है और उसका तबादला कर दिया गया है। मामले में तीन की गिरफ्तारी हुई है।
