अयोध्या:हल्ले द्वारिकापुर:प्रधान समर्थकों ने की थी आगजनी व लूट चार गिरफ्तार,लूट का माल बरामद

थाना इनायतनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्ले द्वारिकापुर में बीते 24 जून को हुई ग्राम प्रधान की हत्या के बाद हुए आगजनी और लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 5000/रूपया नगद, कान की सोने की फूल 01 पीस, नथिया सोने की 01 पीस, एक गले की माला, चाॅदी का पायल 01 पीस व 01 अदद तमन्चा एवं 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है। एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार थाना इनायतनगर की पुलिस टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर मेहदौना तिराहे से गौतम यादव पुत्र राम सृस्टि यादव उर्फ डाक्टर यादव नि0 हल्ले द्वारिकापुर थाना इनायतनगर, को एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ तथा तीन अन्य अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार नाई पुत्र विहारी लाल नि0 ग्राम पंडितपुर पो0 हल्ले द्वारिकापुर थाना इनायतनगर, हृदयराम यादव पुत्र साहेबदीन नि0 देवनपारा थाना इनायतनगर व नरेन्द्र कुमार यादव पुत्र राजकरन यादव नि0 पारा ब्रम्हनान थाना इनायतनगर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्तों द्वारा थाना इनायतनगर क्षेत्र में दिनांक 24.06.2019 को ग्राम हल्ले द्वारिकापुर में रमेश मिश्रा व अन्य कुछ लोगों के घरों में आगजनी व लूट-पाट की घटना को अन्जाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि विवेचना व जाॅच के क्रम में साक्ष्य संकलित करते हुए अन्य अभियुक्तों को तस्दीक कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है शीघ्र ही अन्य गिरफ्तारियाॅ की जायेंगी।
