मासूम बेटियों संग मां ने भी स्वयं किया आग के हवाले,मां-बेटी की मौत

मासूम बेटियों संग मां ने भी स्वयं किया आग के हवाले,मां-बेटी की मौत
गोरखपुर ! गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के ग्राम हरैया में एक मां ने दो मासूम बेटियों संग आग लगा ली। घटना में माँ और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी की हालत नाजुक है। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया निवासी जयप्रकाश ऊर्फ बबलू पुत्र विभूति प्रसाद बह्रमपुर ब्लाक में सफाईकर्मी है। जयप्रकाश और सीमा (30) में अक्सर विवाद होता था। गुरुवार को पति जयप्रकाश अपने ड्यूटी पर चला गया था। ससुर विभूति प्रसाद किसी काम से गोरखपुर गए थे और उसकी सास बकरी चराने गई थी।करीब 11.30 बजे सीमा दोनों बेटियों शिखा (5) और शिवन्या (3) को लेकर कमरे में गई और दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया। उसके बाद शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। कमरे में से आग की लपटे और बच्चों के चीखने की शोर सुनकर पड़ोसी खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे और कमरे में सीमा (30) और शिवन्या (3) मृत पड़े थे। जबकि शिखा (5) गम्भीर रूप से झुलस गई थी। शिखा का इलाज गजपुर स्थित किसी प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। शिखा की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।
शराब और मोबाइल की लत बनी विवाद की वजह
शराब पीने और मोबाइल पर बात करने की लत ही जयप्रकाश और सीमा के बीच आए दिन विवाद की वजह बनी। जयप्रकाश रोजाना नशे की हालत में घर आता और दोनों में खूब झगड़ा होता था। इसके अलावा जयप्रकाश अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करता। सीमा को शक था कि जयप्रकाश का किसी से चक्कर चल रहा है। हालांकि जयप्रकाश इस बारे में सफाई भी दे चुका था। चर्चा है कि बुधवार की शाम को भी दोनों में लड़ाई हुई थी। अक्सर विवाद होने की वजह से गुरुवार की सुबह किसी को एहसास भी नही था कि सीमा ऐसा घातक कदम उठा लेगी।
3 लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
घटना की असल वजह जानने के लिए गगहा पुलिस ने सीमा के ससुर, सास और पति को हिरासत में लिया है। पुलिस घटना के संबंध में गहराई से पूछताछ कर रही है।
