पटरंगा(अयोध्या) ! विकलांग को देख एसओ ने कुर्सी छोड़ स्वयं उसके पास जाकर जमीन में बैठ सुनी फरियाद

0

पटरंगा(अयोध्या) ! जिले में ऐसे कई थानेदार व दरोगा है जिनके रवैय्ये से खिन्न लोग थाने तक जाने से घबराते है।लेकिन इन्ही में से कुछ थानेदार ऐसे भी है जिनके पास अमीर हो या गरीब या फिर कोई रसूकदार पहुंच वाला व्यक्ति हो।सब एक समान बिना किसी झिझक व शिफारस के उनके पास जाकर अपनी फरियाद करते है।हम बात कर रहे एसओ पटरंगा संतोष कुमार सिंह की ।जो बहुत कम समय मे अपने कार्यशैली के चलते जिले में अपनी अलग पहचान बना ली है।फरियादियों की एक एक समस्या का निराकरण कराना इनकी प्राथमिकता में है।ग्राम खण्डपिपरा निवासी चलने में अशहाय एक फरियादी महफूज हसन पुत्र मकसूद अहमद गांव के एक साथी के मदद से पटरंगा थाना पहुंचे।जो किसी तरह गाड़ी से उतर ही रहा था कि तभी एसओ संतोष कुमार सिंह की निगाह इस फरियादी पर पड़ी।वे तुरंत अपनी कुर्सी छोड़ उसके पास आये और गाड़ी से उतरने में उसकी मदद करते हुए पीड़ित की फरियाद सुनी।पीड़ित ने बताया उसके घर के सामने एक नीम का सूखा पेड़ है जो कभी भी गिर सकता है।इस पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने तत्काल हल्का दरोगा को मौके की जांच करने भेजा और पीड़ित को मुआयना कर मदद करने का आस्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News