कोपेपुर हत्याकांड :गांव में डेरा डाल हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी पटरंगा पुलिस

पटरंगा(अयोध्या) ! थाना क्षेत्र का चर्चित कोपेपुर हत्याकांड में घटनास्थल का निरीक्षण व ग्रामीणों से गहन पूँछताक्ष के बाद पटरंगा पुलिस ने कोपेपुर गांव में ही डेरा डाल दिया है।मृतक के परिवारीजन व आस पास के लोगों से पुलिस गहनता से पूँछताक्ष कर रही है।पुलिस की कार्यशैली देख ऐसा प्रतीत होता है हत्या का असली सूत्रधार गांव का ही है फिरहाल पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का कहना है कि वारदात हुई है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।अभी कोई सुराग हाथ नही लगा है।इन्होंने बताया मृतक के बेटे अली अहमद की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अ0स0 139/19 धारा 302,201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।वही सीओ धर्मेंद्र यादव का कहना है कि हत्या की वारदात है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।फिर हाल जांच पड़ताल जारी है।
डॉग स्कार्ट टीम व एसओजी ने भी घटना स्थल का किया निरीक्षण।
24 घंटे से लापता सहीम कुरैशी की गला रेती लाश गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर घाघरा नदी के उत्तरी छोर पर पानी मे लटकती पाई गई।इस घटना में कोई सुराग न लग पाने पर जिले की डॉग स्कॉट टीम व एसओजी टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।और मामले की विवेचना कर रहे एसओ पटरंगा संतोष कुमार सिंह से घटना को लेकर कुछ प्रमुख विन्दुओं पर जानकारी संकलन कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
