सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में पेयजल हेतु विधायक ने नलकूप का किया शुभारम्भ

रूदौली। क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने बुधवार को रूदौली तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सैदपुर में ग्रामीण पेयजल योजना के तहत दूसरे नलकूप का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नलकूप विभाग के अधिकारियों के अलावा ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया । बताते चले कि 2011 की जनगणना के अनुसार सैदपुर गांव की जनसख्या 9571 है।और पूरी ग्राम पंचायत में कुल 28 मजरे है ।जहां के वाशिंदों को पेयजल की काफी दिनों से समस्या है जिसको दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से 2014-15 राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत स्वीकृति प्रदान की गई ।शुभारम्भ के मौके पर विधायक श्री यादव कहा कि क्षेत्र में सड़क हो या पेयजल समस्या, हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। इस गांव में वर्षों से पेयजल की समस्या बनी थी। गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इस योजना के बनने से उन्हें समस्या से निजात मिलेगी। बहुत जल्द ही गांव के सभी मजरों पाइप लाइन बिछवा कर ग्राम पंचायत के हवाले कर दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि उक्त योजना की स्वीकृति की लागत 488•81 लाख रुपये है ।उन्होंने बताया कि स्वीकृति राशि के सापेक्ष्य अबतक 364•72 लाख रुपये व्यय किया जा चुका है। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता डी एन यादव भाजपा नेता शिव कुमार पाठक, मिल्कीपुर ब्लॉकप्रमुख कमलेश यादव,राकेश तिवारी ,भाईलाल यादव,शीतला प्रसाद शुक्ला ,अजय शुक्ला,महेंद्र राम अधिशासी अभियंता श्रीनाथ यादव, विपिन यादव,रामप्रताप ,मुकेश पाल,आदि लोग मौजूद रहे । ये गांव होंगे लाभान्वित सैदपुर ग्राम पंचायत में पेयजल योजना के तहत बुधवार को हुए नलकूप के शुभारंभ से गांव के मंगली पुरवा ,सैदपुर खास ,मण्डीला,अमानीगंज ,नैया मऊ ,पूरे फुरसत अवस्थी,पूरे काली गोसाई,पूरे बढ़ई मिश्र ,पूरे चैन ,पूरे मिश्रा, खरिका ,भढ़वा ताल ,पूरे बरकत अली,पूरे गोंडियन पुरवा, गनेश पुर ,कोइली का पुरवा, नन्दा पांडेय का पुरवा, पूरे सन्धई,करौंदी ,पूरे गुमान,पूरे जुलाखन,महमद नगर,पांडेय का पुरवा, पण्डित का पुरवा,लोधन का पुरवा ,पूरे तेलिन पटिया,पनवारी, बालदा आदि गांव लाभान्वित होंगे।
