July 27, 2024

अयोध्या : मेंथा टंकी फटने से घायल किसान की उपचार के दौरान मौत।

0

demo pic

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना अंतर्गत ग्राम कायमपुर में रविवार की रात मेंथा की पेराई करते समय अचानक मेंथा की टंकी का ढक्कन उड़ गया।हादसे में एक 24 वर्षीय किसान बुरी तरह झुलसकर घायल हो गया।घायल किसान को परिजन उपचार के लिए लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।जहां उपचार शुरू होने से पहले ही किसान ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक कायमपुर गांव के बाहर एक मेंथा की टंकी लगी थी।जिसमें पेराई के लिए किसान बुधराम पुत्र मातादीन रावत उम्र 24 वर्ष गया था।लोगों ने बताया कि रविवार की रात लगभग आठ बजे किसान बुधराम टंकी में अपनी मेंथा की फसल भरकर आग झुकाई का कार्य शुरू किया था।कि तभी किसान को लगा की टंकी का ढक्कन ढीला है।वो आग झुकाई छोड़ करके टंकी के ऊपर ढक्कन कसने के लिए चढ़ा कि अचानक टंकी में बड़ी गैस के कारण उसका ढक्कन उड़ गया।जिस पर बैठा किसान ढक्कन समेत दूर जा गिरा और एक लकड़ी के बोटे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे में किसान के सर व पेट में गहरी चोट आई।टंकी के ढक्कन उड़ने से उठी आवाज को सुनते ही पास में मौजूद रहे परिजन घायल किसान को उपचार के लिए लखनऊ के लिए रवाना हुए।परिजनों के मुताबिक अस्पताल में घायल किसान का उपचार शुरू हो पाता उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।किसान की मौत होने के बाद परिजन उसके शव को लेकर कायमपुर गांव आये और बिना पुलिस को सूचना दिए आनन-फानन में शव का दाह संस्कार भी कर दिया। परिजनों ने बताया ये एक हादसा था जिसमें उनके बेटे की जान चली गई।अब इसमे वे किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे।इसलिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।घटना के बाबत पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का कहना है की उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है और ना ही इस प्रकार की घटना की कोई सूचना ही आई है।फिलहाल वे स्वयं मौके पर जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News