July 3, 2025

मवई के कुण्डिरा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आये समाजसेवी विनोद सिंह ने पहली गेंद पर लगाया छक्का

IMG20190616092958.jpg

ऋषभ की शानदार बल्लेबाजी से संडवा स्पोर्टिंग क्लब को मिली करारी हार,139 रन बनाकर फरीदपुर ने 64 रन व चार विकेट से जीता उद्धघाटन मैच।

मवई ब्लॉक क्षेत्र के कुंडिरा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी विनोद सिंह ने किया उद्घाटन,समाजसेवी ने आयोजक कमेटी को 51 सौ व विजई टीम को 11 सौ रुपये दिया पुरस्कार।

मवई(अयोध्या) ! विकासखंड मवई अन्तर्गत कुण्डिरा गांव में कुण्डिरा क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया।जिसका उद्घाटन जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।समाजसेवी ने क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए पहली ही गेंद पर लगाया छक्का।जिस पर वहां मौजूद दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर समाजसेवी का स्वागत किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के सर्वागींण विकास में सहायक है।इससे मनुष्य जहां स्वस्थ रहता है वही स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।श्री सिंह ने युवाओं का आभार करते हुए कहा कि इस तरह के खेलों का आयोजन करते रहना चाहिये।और तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन को चाहिये कि ग्राम सभा मे खेलकूद के लिए सुरक्षित जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराए और मवई व रुदौली विकासखंड में स्टेडियम का निर्माण कराए।जिससे युवाओं की प्रतिभा जिले व प्रदेश में अपनी छाप छोड़ सके।क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच फरीदपुर क्रिकेट क्लब व संडवा स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया।हालांकि उद्घाटन मैच में संडवा के कैप्टन ने टॉस जीता लेकिन फिर भी उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।संडवा स्पोर्टिंग क्लब के कैप्टन के आमंत्रण पर फरीदपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।टीम की तरफ से ऋषभ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 42 रन की पारी खेल दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।और संडवा के खिलाड़ियों के सामने 139 रन का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने बड़ा सहयोग किया।जवाब में संडवा की टीम ने जीतने के लिये मिले 140 रनों के पीछा करते हुए महज 75 रन ही बनाकर 9•4 ओवर में ऑल आउट हो गई।इस तरह से फरीदपुर की टीम ने 64 रनों से शानदार जीत हासिल की।समाजसेवी विनोद सिंह ने इस टूर्नामेंट आयोजक कमेटी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 51 सौ रुपये व विजई टीम को 11 सौ रुपये का पुरस्कार भी दिया।इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक एजाज खा ,आसिफ खा,मास्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह मिंटू,इंजीनियर सरफराज अहमद,नान्ह महाराज, राजू,रईस खान,समीर,इम्तियाज,सलमान,साजिद,चांद,अशरफ आदि दर्जनो को लोगों ने उद्घाटन मैच का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading