80 वर्षीय सास को पीटने वाली बहू गिरफ्तार, पिटाई का वीडियो देख CM खट्टर ने जताई नाराजगी

80 वर्षीय सास को पीटने वाली बहू गिरफ्तार, पिटाई का वीडियो देख CM खट्टर ने जताई नाराजगी
चंडीगढ़ ! सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में 80 वर्षीय सास की पिटाई करते हुए दिखाई दे रही महिला को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महेंद्रगढ़ जिले में नारनौल के निवाज नगर निवासी पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने अपने मोबाइल फोन पर इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस घटना को दुखद और निंदनीय बताते हुए कहा कि किसी सभ्य समाज में ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।शनिवार को एक ट्वीट कर खट्टर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।वीडियो में चांद बाई नाम की बुजुर्ग महिला खाट पर बैठी दिखाई देती है, जबकि उसकी बहू कांता देवी उसे धक्का देती और बालों से घसीटते हुए दिखती है।नारनौल के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने शनिवार को फोन पर कहा कि वह (आरोपी) बुजुर्ग महिला की देखभाल नहीं कर पा रही थी और उसे बोझ मानती थी, इसलिए उसने बुजुर्ग सास की पिटाई की। पुलिस ने बताया कि विधवा चांद बाई के पति सीमा सुरक्षाबल में सहायक सब इंस्पेक्टर थे। उन्हें सरकार की ओर से पेंशन मिलती है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांता देवी को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच कराई। मामले की जांच चल रही है।
