बहराइच:बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,13 घायल

बहराइच !बहराइच-सीतापुर हाईवे के मानपुरवा के पास तेज रफ्तार पिकप के चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे 13 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देहात कोतवाली के सीतापुर हाईवे पर मानपुरवा के पास रविवार को अपरान्ह लगभग दो बजे महसी से हुजूरपुर जा रही बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में हुजूरपुर के कोरियनपुरवा निवासी भोला पुत्र सन्तराम, तारा देवी पत्नी हरपाल ,जगरानी पत्नी बुद्धू , गुंजन पुत्री सुन्दर लाल, लक्ष्मी पुत्री लाले, गोविन्द प्रसाद पुत्र लल्लन, कृपाल पुत्र लाले, कृपाल पुत्र अवतार, किसाने पुत्र नान्हू, मनोज कुमार पुत्र रामविलास, हरपाल पुत्र रामअवतार, मीरा देवी पत्नी रामप्रकाश , विट्टा देवी पत्नी मुन्नी लाल, पूनम पत्नी ननकू घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहात कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा ।
