लखनऊ ! मौत का सबब बना सड़क पर खुले गटर के चैंबर

देवा रोड़ मटियारी चौराहा लखनऊ ! ये मामला देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। जहां जगह – जगह सड़क के बीच गटर के चैंबर खुले दिखाई देते है।जो किसी भी समय किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते है।स्थानीय लोगो का कहना है कि रात में लोग गटर के खुले चैंबरों से गंभीर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है।उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
