July 27, 2024

समाजसेवी विनोद सिंह ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मुस्लिम भाइयों को दी ईद की मुबारकबाद

0

रुदौली(अयोध्या) ! ईद-उल-फितर का त्योहार बुधवार को उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से मस्जिदों, ईदगाहों में नमाज अदा करने वालों का तांता लगा रहा। एक महीने के रोजे के बाद आए इस मुकद्दस पर्व का हर रोजेदार को इंतजार था। मंगलवार की रात चांद देखने के बाद बुधवार को लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद। हिंदू समाज के लोग भी मुस्लिम समुदाय की खुशियों में शामिल हुए।बुधवार व गुरुवार को रुदौली क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी विनोद सिंह ने ईद त्योहार के अवसर पर रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भेलसर रुदौली हलीम नगर पुराय नेवरा चंद्रामऊ मंगा बनगंवा आदि गांवों का भ्रमण कर व लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।समाजसेवी विनोद सिंह ने कहा कि रहमत बरकत व मगफिरत के पवित्र माह रमजान के समापन के बाद होने वाले ईद पर्व में बनने वाली सेवइयों के पीछे ही इस त्यौहार का असली महत्व छिपा है। सेवइयों की मिठास संदेश देती है कि हम सबको भी एक-दूसरे के साथ प्यार और सौहार्द के साथ रहना चाहिए।इसलिए ईद-उल-फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है।इस अवसर पर समाजसेवी विनोद सिंह के साथ नान्ह महराज धर्मेन्द्र प्रताप सिंह मिंटू,सीताराम यादव,जग प्रसाद रावत,अम्ब्रेश यादव उर्फ पप्पू,गौतम सिंह,जितेंद्र यादव नीरज आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News