अयोध्या ! मवई क्षेत्र के 73 मस्जिदों में अदा की गई अलविदा की नमाज

मवई(अयोध्या) ! रहमत बरकत व मगफिरत के पवित्र माह रमजान के अंतिम जुम्मा की नमाज क्षेत्र में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।शुक्रवार को क्षेत्र के 73 मस्जिदों में रोजेदारों ने अलविदा की नमाज अदा की।इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए मस्जिदों के आस पास सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे।
बता दे विकासखंड मवई अन्तर्गत मवई में 40 व पटरंगा थाना क्षेत्र में 33 मस्जिदे है।जिसमें आज रंजन के आखिरी जुम्मे के दिन सभी मुस्लिम भाइयों ने अलविदा की नमाज पढ़कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी।थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया रोजेदारों ने मस्जिदों में अलविदा की नमाज की तैयारियां सुबह ही पूरी कर ली थी।दोपहर लगभग एक बजे से 1:30 बजे के बीच क्षेत्र के सभी मस्जिदों में अलविदा नमाज पढ़ी गई।इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।रोजेदार अनवर जमाल व मो0 शारिक खा ने बताया कि रमजान में यूं तो हर दिन की अहमियत होती है लेकिन रमजान के आखिरी जुमा को अन्य दिनों का सरदार कहा जाता है।इसे छोटी ईद भी कहते हैं।अलविदा नमाज क्षेत्र के सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। शुक्रवार को रमजानुल मुबारक का 25वां और रमजान का आखिरी जुमा था। इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। मस्जिद में तकरीर और अलविदाई खुतवा हुई। इसके बाद मुस्लिम लोग दो रकत जुमा की फर्ज अदा की। नमाज के बाद वतन में भाईचारगी, खुशहाली अमन चैन की दुआ मांगी गई।मोहम्मदपुर दाऊदपुर के मोहम्मद खान ने कहा कि रमजान की आखरी जुमा की नमाज से रमजान के रुख्सत होने का संदेश मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News