दूसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, मां हीराबेन ने खुशी से बजाई ताली

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर उनकी मां हीराबेन ने भी शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण टीवी पर देखा. बेटे को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनता देखकर उनकी मां ने खुशी से ताली बजाई. बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे थे.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी समारोह में मौजूद रहे. यहां पहुंचने वाले फिल्मी सितारों में शाहिद कपूर, कंगना रनौत के अलावा प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी और एसपी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News