बुलंदशहर के पूर्व सांसद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अपने घर में पड़ा मिला शव

0

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर लोकसभा सीट से सपा के सांसद रह चुके कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार को कमलेश का शव बुलंदशहर के खुर्जा में एक कमरे में पड़ा मिला। उनका घर खुर्जा बुर्ज उस्मान ईदगाह रोड पर स्थित है। उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, कमलेश की मौत हार्ट अटैक से हुई। हालांकि, अभी पड़ताल की जा रही है और पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

2014 तक रहे सांसद
कमलेश वाल्मीकि का शव मिलने की खबर से बुलंदशहर में सनसनी फैल गई। वह वर्ष 2009 में समाजवादी पार्टी से यहां के सांसद चुने गए थे। वह यूपी में कल्याण-मुलायम गठजोड़ की टिकट पर चुनाव लड़े थे और 2014 तक समाजवादी पार्टी के सांसद रहे। वह अखिलेश यादव से अक्सर मिला करते थे।

जुआ खेलते पकड़े गए थे
बता दें कि, 6 नवम्बर 2018 की रात को खुर्जा में वह जुआ खेलते पकड़े गए थे। सीओ विजयप्रकाश ने सिटी के बंद पड़ी फ्लोर मिल पर छापेमारी की थी, जहां कमलेश वाल्मीकि और सपा नेता विनोद पहलवान मौजूद थे। छापेमारी का एक वीडियो भी सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News