अयोध्या ! मवई क्षेत्र में रही ज्येष्ठ के पहले मंगल पर धूम

मवई(अयोध्या) ! ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल की मवई क्षेत्र में भी धूम रही।क्षेत्र के कई हनुमान जी के मंदिरों में भोर से भक्तों का तांता लगा रहा।और भक्तगण बजरंग बली के जयकारे लगा रहे थे। इसके साथ ही क्षेत्र में जगह-जगह सुंदरकांड पाठ के अलावा जगह जगह सरबत व भंडारे का आयोजन भी लोगों ने किया है।क्षेत्र के पुरोहित आचार्य ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि ज्येष्ठ का महीना शुरू चुका है और आज ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल है।ज्येष्ठ का महीना 19 मई से 17 जून तक रहेगा।इस दौरान 4 बड़े मंगल पड़ेंगे। 21 मई को पहला बड़ा मंगल, दूसरा 28 मई को, इसके अलावा 4 और 11 जून को बड़ा मंगल पड़ेगा।बड़ा मंगल में भक्त हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।भगवान हनुमान शिवजी के 11वें रूद्रावतार हैं और आज भी इस कलयुग में सशरीर धरती पर भ्रमण कर रहे हैं। बड़ा मंगल पर हनुमान की पूजा-पाठ करने से घर पर सुख-संपदा का वास होता है।प्रथम बड़े मंगल के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिले की पश्चिमी सीमा से गुजरी कल्याणी नदी के तट पर स्थित हनुमान मंदिर पर प्रातःकाल से भक्तों की भारी भीड़ जल व प्रसाद चढ़ाने में लगी रही।यहां दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को रास्ते मे रानीमऊ महराजताल मवई पटरंगा में भक्तों द्वारा जगह जगह सरबत व जल पिलाया गया।वही कोटवा गांव के युवा समाजसेवी आनंद शुक्ला ने बड़े मंगल के उपलक्ष्य में सुंदरकांड के बाद सरबत वितरण का आयोजन किया।जिसमें सडक पर चलने वाले राहगीरों व ग्रामवासियों को सरबत प्रसाद के रूप में पिलाया गया।इसमें मुख्य रूप से संजय शुक्ला, रामप्रताप यादव रामजी अयोध्या प्रसाद मातादीन रामनरेश करमचंद्र संदीप घूरू यादव कन्हैयालाल सहित सभी ग्रामवासी भक्तगण मौजूद रहे !
