सहारनपुर : गाँव मे घूम रहे आवारा कुत्तों ने 2 साल के मासूम बालक को नोंच नोंच कर मार डाला

सहारनपुर : सहारनपुर जनपद के गंगोह ब्लॉक के गाँव कुतुबखेड़ी(फतेहपुर) में एक 2 साल के मासूम बालक रौनक पुत्र राजू निवासी खैरसाल को गाँव मे घूम रहे आवारा कुत्तों ने नोंच नोंच कर मार डाला। जानकारी के अनुसार रौनक अपने कुतुबखेड़ी(फतेहपुर)ननिहाल गया हुआ था। जहां पर यह हृदय विदारक घटना घटी। जिले में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है। जिनमे आवारा कुत्तों ने मासूमो को नोंच-नोंच कर मार डाला।
