July 27, 2024

अयोध्या:अमानीगंज- घर से मोबाइल ढूंढने गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

0

(अयोध्या) ! खण्डासा थाना क्षेत्र के बोड़ेपुर निवासी अशोक पांडे का पुत्र सुभाशु उर्फ अंकित पांडे बारात में गायब हुई मोबाइल ढूंढने के लिए घर से निकलने के बाद अब तक वापस नहीं लौटा है,काफी खोजबीन के बाद बच्चे का पता न लगने पर परिजनों ने खण्डासा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ बच्चे को गायब करने का मुकदमा पंजीकृत कराया है।जानकारी के मुताविक खण्डासा थाना क्षेत्र के बोड़ेपुर कीन्होपुर निवासी अशोक कुमार पांडे पुत्र भगवानदास पांडे ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनका लड़का शुभांशु पांडे उर्फ अंकित उम्र 13 वर्ष सोनहर गनपत से रामदेव गोस्वामी के लड़के की बारात में 15 मई को तारुन थाना क्षेत्र के दौदहा गांव बारात में गया था। जहां उसका स्क्रीन टच मोबाइल चोरी हो गया बारात से घर आने पर वह मोबाइल ढूंढने के लिए सोनहर गनपत थाना खण्डासा चला गया सोनहर गनपत में रामदेव गोस्वामी के घर पहुंचने के बाद से उसका पता नहीं चला है।बड़ी दिलचस्प बात कि वही घटना में गायब हुआ मोबाइल 18 मई को देर शाम रामदेव गोस्वामी के दरवाजे पर पड़ा मिला उसमें से सिम निकाली गई थी।घटना के बाद से पीड़ित के परिवार में कोहराम मचा है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।थानाध्यक्ष खंडासा प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है बच्चे का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।सूत्रों का कहना है कि शुभांशु उर्फ अंकित ने मोबाइल के लिए सोनहर गनपत निवासी रामदेव देव गोस्वामी के दरवाजे पर कहासुनी की थी जिसके बाद से उसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा है।वहीं परिजन किसी भी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News