अयोध्या:ड्यूटी के फर्ज के साथ ममता की जिम्मेदारी निभा रही महिला दारोगा सविता यादव

ड्यूटी की जिम्मेदारी और ममता का फर्ज एक साथ निभा रही ‘मदर कॉप्स’

?ड्यूटी के फर्ज के साथ ममता की जिम्मेदारी निभा रही महिला दारोगा
?अयोध्या के महिला थाने में तैनात है एसई सविता यादव:
अयोध्या में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक मदर कॉप का वीडियो सामने आया है। इस महिला पुलिसकर्मी का नाम सविता यादव बताया जा रहा है जो कि एसआई के पद पर महिला थाने में तैनात है, और इन दिनों चुनाव ड्यूटी में नामांकन कार्यालय में तैनाती पर हैं।

?चुनाव के दौरान नामांकन कार्यालय में कर रही बच्चों संग ड्यूटी:
लेकिन अपनी ड्यूटी का फर्ज निभा रही एसआई सविता यादव की एक छोटी सी बच्ची भी है, जिसकी जिम्मेदारी भी महिला दारोगा के कंधों पर है। ऐसे में महिला दारोगा बच्ची को लिए ड्यूटी करते नजर आ रही है। नामांकन कक्ष के बाहर बैठी ये दारोगा बच्ची को गोद में लिए घंटों ड्यूटी करती हैं, साथ में बच्चों का भी घयाल रख रही होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News