श्रीलंका/ ईस्टर के मौके पर चर्च और होटलों में सीरियल ब्लास्ट, 52 की मौत; 280 घायल

0

कोलंबो
एक के बाद एक लगातार 6 धमाकों से पूरा श्रीलंका दहल गया है। रविवार को हुए इन धमाकों में 3 चर्च और 3 फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया है। धमाकों में कम से कम 52 लोग मारे गए हैं, जबकि 300 के आसपास घायल हैं। पहला धमाका कोलंबो में सैंट एंटनी चर्च और दूसरा धमाका राजधानी के बाहर नेगोम्बो कस्बे के सेबेस्टियन चर्च में हुआ। वहीं तीसरा धमाका पूर्वी शहर बाट्टिकालोआ के चर्च में हुआ। इसके अलावा जिन होटलों को निशाना बनाया गया है, उनमें द शांगरीला, द सिनामॉन ग्रैंड और द किग्सबरी शामिल हैं। कोलंबो नैशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉक्टर समिंडी समाराकून का कहना है कि करीब 280 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


यह धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्रित हुए थे। पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News