विद्युत चोरी करते रंगे हाथ दबोचा गया आटा चक्की मालिक,मुकदमा दर्ज कराकर वसूला 1लाख 60 हजार का शमन शुल्क

मुखविर की सूचना पर विद्युत उपकेंद्र पटरंगा की टीम ने पकड़ी विद्युत चोरी।
पटरंगा के जेई आर एम यादव ने बताया चोरी का मुकदमा दर्ज कराकर एक लाख 60 हजार का वसूला शमन शुल्क
पटरंगा(अयोध्या) विद्युत उपकेंद्र पटरंगा के एसडीओ रुदौली आर0 के0 सिंह व क्षेत्रीय अवर अभियंता आर एम यादव की अगुवाई में विद्युत कर्मियों की टीम ने अवैध कनेक्सन से की जा रही विद्युत चोरी पकड़ी।विभाग को ये सफलता मुखविर की सटीक सूचना के आधार पर मिली।विभाग ने आटा चक्की मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए एक लाख साठ हजार का शमन शुल्क वसूला।
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के असन्दरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाड़ का पुरवा में आटा चक्की चलाने वाले इनाम रसूल विद्युत चोरी कर अपना उद्योग चलाते थे।चूंकि इस गांव में विद्युत सप्लाई विद्युत उपकेंद्र पटरंगा से होती है।क्षेत्रीय अवर अभियंता आर एम यादव को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि अवैध कनेक्सन से विद्युत चोरी कर इनाम रसूल अपनी आटा चक्की चलाता है।मुखविर की सूचना मिलते ही जेई आर एम यादव लाइनमैन जुरार अहमद प्रिंस गुप्ता व शशिकांत तिवारी की टीम ने गांव में छापेमारी कर रंगे हाथ विद्युत चोरी पकड़ी।एसडीओ आर के सिंह ने बताया विद्युत चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चल रहा है।इनाम रसूल विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिनके विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए 1लाख 60 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूल गया।
