अबैध शराब के विरुद्ध पटरंगा पुलिस का अभियान जारी,40 लीटर अबैध शराब व दो कुंतल लहन बरामद

अभियान के दूसरे दिन भी तीन गांवो में थानाध्यक्ष पटरंगा के साथ टीम ने की छापेमारी

पटरंगा(अयोध्या) ! आगामी चुनाव के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को अबैध शराब मुक्त कराने हेतु पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का अभियान दूसरे दिन भी दिन जारी रहा।शुक्रवार की रात व शनिवार की दोपहर तीन गांव में हुई छापामार कार्यवाही में पुलिस ने 40 लीटर अबैध शराब के अलावा दो कुंतल से अधिक लहन बरामद किया।मामले में एक अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई भी की गयी है।
थानाध्यक्ष पटरंगा के साथ टीम में एसआई ,दिनेश त्रिवेदी राजेश कुमार दीपेंद्र विक्रम सिंह कांस्टेबल उमेश कुमार विजय कुमार ने मुखविर की सटीक सूचना पर सोमवार की देर शाम ग्राम परसहुँवा मे दबिश दी।और रामकुमार पुत्र सरदार के घर से 40 लीटर अवैध शराब के साथ दो कुंतल से अधिक मात्रा में लहन बरामद किया।लहन को तत्काल नष्ट कराकर बरामद शराब को मय अभियुक्त समेत पुलिस ने हिरासत में लिया।उसके बाद शनिवार की दोपहर सीवन बाजिदपुर गांव में पहुंचकर चिन्हित घरों में छापेमारी की।हालांकि यहां लहन के अलावा कुछ भी बरामद नही हुआ।थानाध्यक्ष ने गांव के महिलाओं व युवाओं को इकट्ठा कर अवैध शराब न बनाने की हिदायत दी साथ ही निर्भीक होकर मतदान डालने की अपील भी किया।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र को अवैध शराब मुक्त बनाने के लिये इस समय थाना स्तर पर सात सदस्यीय एक टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा है।शुक्रवार की देर शाम व शनिवार की दोपहर चले अभियान में तीन गांवो में कारोबारियों के घर की तलाशी ली गयी।जहां करीब दो कुंतल से अधिक लहन बरामद हुआ।जिसे नष्ट कर दिया गया।और इस गंदे धंधे को न करने की शपथ दिलाई गयी।साथ ही 40 लीटर अबैध शराब के साथ हिरासत में लिए गए परसहूंवा गांव निवासी रामकुमार पुत्र सरदार के विरुद्ध 60 एक्सआईजेड के तहत कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News