अयोध्या: मिल्कीपुर- ये यूपी है जनाब यहाँ भैसों को ग्राम सचिवालय में है घूमने की आजादी

मिल्कीपुर तहसील के कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंधा गांव में एक ग्राम सचिवालय है। जिसमें अधिकारी के बजाय भैंस निवास कर रही है। ग्राम सचिवालय से तात्पर्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने तथा समय बद्ध तरीके से इसे कार्यान्वित कराने में ग्राम सचिवालय की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्राम सचिवालय के माध्यम से लोगों को सही जानकारी सही समय पर मिल सके इस उद्देश्य से सरकार ग्राम सचिवालय के गठन एवं संचालन के प्रति गंभीर है। लेकिन तेंधा गांव में यह देखने को मिला की ग्राम सचिवालय में भैंस और पशु अपना डेरा डालकर कार्यों का संचालन कर रहे हैं। ग्राम सचिवालय की देखरेख होनी चाहिए साफ सफाई होनी चाहिए, अधिकारियों को बैठना चाहिए ।लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है ,है तो केवल नाम है। स्थानीय लोगों का कहना है, ना तो इसकी कभी सफाई हुई है ना यहां कोई बैठता है।
