वाराणसी: बीएचयू में गोलियों की तड़तड़ाहट, छात्र घायल
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्विद्यालय के बिड़ला छात्रावास के समीप चौराहे पर दो बाइक सवार बदमाश एमसीए के एक छात्र को गोली मारते हुए फरार हो गए. छात्र को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.
छात्रों ने बताया कि बिड़ला छात्रावास के समीप दर्जनों की संख्या में छात्र आपस में बातचीत कर रहे थे तभी बाइकसवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने एमसीए के छात्र गौरव सिंह को पेट में गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने के बाद गौरव गिर गया. इसके बाद गौरव को उसके दोस्तों ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची कई थाने की फ़ोर्स जांच में जुट गयी है. वहीं छात्रों का आरोप है कि काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने ही हमला करवाया है.