February 16, 2025

हमारे पास मोदी है विपक्ष के पास क्या:उद्धव ठाकरे

images - 2019-03-31t0725044298527791416297531..jpg

अहमदाबाद : गुजरात के गांधी नगर से बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने नामांकन दाखिल कर दिया. उनके नामांकन भारने के दौरा बीजेपी और एनडीए के कई दिग्‍गज नेता उनके साथ थे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अमित शाह के साथ थे. उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर कहा कि भाजपा और उनकी पार्टी के बीच मतभेद थे लेकिन अब वे हल हो गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों दलों के लक्ष्य एक हैं और उनकी विचारधार एवं दिल एक साथ जुड़े हैं. ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो उनकी बराबरी कर सके. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. ठाकरे के अलावा, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान भी मंच पर मौजूद थे।ठाकरे ने कहा कि वह यहां शाह को शुभकामनाएं देने के लिए रैली में शामिल हुए हैं. ठाकरे ने कहा, ‘‘इस पर कई लोग सवाल करेंगे कि मैं यहां क्यों हूं… कई लोग खुश हैं कि मैं यहा हूं लेकिन कुछ लोगों को इससे तकलीफ जरूर होगी.” उन्होंने कहा, ‘‘कई लोग इस बात की खुशी मना रहे थे कि एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियां आपस में लड़ रही हैं. हमारे बीच कुछ मनमुटाव और मतभिन्नता थी. लेकिन जब अमित शाह मेरे घर आए और हमने बैठकर बातचीत की, सब हल हो गया।
??????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading