सरकार बनते ही जिले में बन्द उद्योग व मिलें पुनः चालू की जाएगी-तनुज पुनिया

0


बाराबंकी I कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा उनकी सरकार बनते ही जिले में बन्द उद्योग व मिलें पुनः चालू की जाएगी। जिस तरह से मेरे पिता ने सांसद बनने के बाद से लगातार जनपद का विकास कराया जाता रहा है, उससे और ज्यादा जिले का विकास होगा।राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया पुत्र तनुज पुनिया ने आज वार्ता में कहा जिले में बन्द पड़ी सूतमिल, सुगर मिलें व सौमैया मिले को पुनः शुरू कराया जायेगा। जिससे जिले में बेराजगारी कम होगी। उन्होने कहा कि जब साढ़े तीन लाख करोड़ रूपया उद्योगपतियों के कर्ज का माफ किया जा सकता है, तो देश के 20 प्रतिशत गरीबों को प्रतिमाह 6 हजार रूपया क्यों नहीं दिया जा सकता है।तनुज ने कहा महागठबंधन में शामिल सपा व बसपा को कई बार जनता अदल-बदल कर देख चुकी है, जिससे जिले का विकास स्तर लगातार गिरता गया है। बीजेपी गरीबी हटाओं की जगह गरीबी तो खत्म न कर सकी गरीबों को हटाने का प्रयास कर रही है। जिसमें वो सफल नहीं होगी इस बार कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने से ही किसान, नौजवान का भला हो सकेगा। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी दीपक सिंह, सरजू शर्मा, इरफान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News