मुंबई : CST रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत, 34 घायल

मुंबई (Mumbai) में सीएसटी रेलवे स्टेशन (Chhatrapati Shivaji Terminus) के पास बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. फुटओवर ब्रिज (Foot Overbridge Collapses) का एक हिस्सा गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 34 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह पुल 30 साल से भी ज्यादा पुराना है. मलबे में फंसे लोगो को बचाने के लिए बचाव और राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुई, इस हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है. इस हादसे के बाद मुंबई पुलिस का बयान सामने आया. पुलिस ने कहा, ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पास बीटी लेन के साथ प्लेटफ़ॉर्म को जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज ढह गया. घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. यातायात प्रभावित हुआ. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.’

बताया जा रहा है कि इस ब्रिज की देख-रेख का जिम्मा BMC के पास था.
https://twitter.com/ANI/status/1106201091279151107?s=19
बताया जा रहा है कि सीएसटी रेलवे स्टेशन के बाहर बना था यह फुट ओवर ब्रिज. राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मलबा हटाने का काम जारी है. इस बीच कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
