अपना दल और भाजपा में गठबंधन बरकरार, अपना दल दो सीटों पर चुनाव लडेगा, मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी अनुप्रिया पटेल

0

लखनऊ।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से शुक्रवार को नई दिल्ली में अपना दल (एस) के प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भेंट की। इस दौरान अमित शाह ने अपना दल (एस) से गठबंधन बरकरार रखते हुए दो सीटें दे दी हैं। इसमें मिर्जापुर की सीट से अनुप्रिया पटेल लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट से जीत कर संसद पहुंची अनुप्रिया पटेल एक बार फिर से यहां से चुनाव लड़ेंगी। इसकी जानकारी भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति एमएलसी आशीष पटेल से मुलाकात के बाद ट्वीट करके दी। अमित शाह ने अपने ट्वीट में दो सीटे दी हैं। अनुप्रिया के अलावा अपना दल (एस) का दूसरा कौन प्रत्याशी होगा, वह किस सीट से चुनाव लड़ेगा, इस पर अभी विचार हो रहा है। अनुप्रिया पटेल और शाह की बातचीत में दूसरी सीट ऐसी होगी, जहां से भी जीत हासिल किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News