जम्मू: बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमले में 1 की मौत, 33 लोग घायल
जम्मू में गुरुवार सुबह बड़ा ब्लास्ट हुआ। पुलिस के मुताबिक स्टैंड पर खड़ी बस में हमला ग्रेेनेड से किया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक जम्मू शहर के बीचों बीच आज एक मुख्य बस टर्मिनस में आतंकियों की तरफ से किए गए ग्रेनेड हमले में एक की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। बस स्टैंड पर भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद हैं। इलाके में फिलहाल डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस के मुताबिक, ग्रेनेड बस के नीचे फटा जिसकी चपेट में आने से ये लोग घायल हो गए।
माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे कई आतंकी शामिल हो सकते हैं। ग्रेनेड ब्लास्ट में आतंकियों का हाथ होने की आशंका के बाद ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अजीत डोभाल से बातचीत की है। ब्रिटेन के NSA ने अजीत डोभाल को आतंक के खिलाफ लड़ाई में साथ खड़े रहने का भरोसा दिया है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से ग्रेनेड का लीवर भी बरामद किया गया है। धमाका इतना जबर्दस्त था कि आसपास की कई बसों को भी नुकसान पहुंचा है। हालंकि पुलिस आतंकी हमले को लेकर कुछ भी नहीं बोल पा रही है। पुलिस ने कहा कि अभी जांच जारी है। जांच के बाद ही कुछ भी कहा जाएगा।