देखें वीडियो- शर्मसार हुई ममता, पति से ज्यादा मुआवजे के लिए मां ने मासूम को बेरहमी से पीटा

महिला ने मुआवाजा बढ़वाने के लिए की बेटे की पिटाई, वीडियो बनाकर पूर्व पति को भेजा
मुम्बई: मां की ममता को शर्मसार करता हुआ मुंबई का एक वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में एक महिला अपने 3 साल के मासूम बेटे को हैवानों की तरह से पीट रही है.खबर है कि महिला तलाकशुदा है और तलाक के बाद पति से मिलने वाले मुआवजे को बढ़ाने के लिए उसने अपने सगे बेटे की पिटाई कर वीडियो बनाकर पूर्व पति को भेजा है.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने जुवेनाइल एक्ट सेक्शन 75 के तहत इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला मुंबई से सटे ठाणे के मुम्ब्रा इलाके का है. बताया जा रहा है कि हीना शेख और उसके पति फयाज शेख का 2 साल पहले तलाक हो गया था. इसके बाद हीना शेख के पास बच्चे की कस्टडी दी गई. फैयाज शेख को बच्चे इमरान (बदला हुआ नाम) के पालन पोषण के लिए हर महीने 6 हजार रुपये देने का कोर्ट ने आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि ऐसे में कई बार जब पैसे भेजने में देरी होती या फिर हीना को पैसों की ज्यादा जरूरत होती तो वह अयाज की पिटाई कर देती. आरोप है कि 28 फरवरी को हीना शेख ने पैसों की डिमांड बढ़ाने के लिए अयाज की जमकर पिटाई कर उसका वीडियो बनाकर अपने पूर्व पति को भेजा.
https://youtu.be/TiqtnoHHKZA
इस वीडियो में अयाज को उसकी मां बेरहमी से पीट रही है. पिटाई के बाद वो उसे बेड पर खड़ाकर महिला पूछती है कि तुझे तेरे बाप के पास जाना है? बिलखता हुआ मासूम कहता है कि उसे नहीं जाना है, लेकिन महिला उसके पैर,जांघों,पीठ,कन्धे और मुंह पर लगातार मार रही है. महिला बच्चे को ये कहकर पीटने लगती है कि उसका बाप उसके लिए केवल 6 हजार देता है और 10 हजार से ज्यादा का खाना ये बच्चा खाता है. ये मार्मिक वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग इस माँ की आलोचना कर रहे हैं और साथ ही उस बच्चे के अच्छे भविष्य की दुआ कर रहे हैं.
