BJP का प्रोडक्ट खराब, लेकिन मार्केटिंग अच्छी: अखिलेश यादव
लखनऊःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रोडक्ट खराब है, लेकिन मार्केटिंग अच्छी है। हमें खुशी है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी हारेगी क्योंकि उसने जमीन पर काम नहीं किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचाने की लड़ाई के लिए सपा-बसपा का गठबंधन हुआ है। इसके लिए मैं मायावती को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने हमारा गठबंधन स्वीकार किया। उत्तर प्रदेश को हाथ और हाथी दोनों पसंद हैं। हमें खुशी होगी अगर अगला प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से हो। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री बनना नहीं बल्कि बनाना चाहता हूं।