Kkc का विशेष अंक राजरंग 2019 में आप भी पढ़े-छोटेलाल ने बदला रंग,आ गए शिवपाल के संग

फाइल फोटो-लेखक प्रहलाद तिवारी
Kkc राजरंग !बाराबंकी सदर क्षेत्र से तीन बार के विधायक व मुलायम सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री छोटेलाल यादव ने एक बार फिर से अपना रंग बदला है। सियासी गलियारों से काफी समय से दूर नजर आ रहे छोटेलाल ने बड़ा दांव खेला है। सपा से नाराजगी के चलते प्रसपा में शामिल हो गए। छोटेलाल ने शिवपाल संग नई पारी खेलने की हामी भरी तो राजनीतिक हलचल मचनी लाजिमी है। छोटेलाल यादव की सपा से नाराजगी उस वक्त बढ़ी जब वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट कर उनके शिष्य सुरेश यादव को दे दिया गया।तब वह बेनी प्रसाद वर्मा के साथ कांग्रेस में चले गए।कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लडा लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर बेनी ने सपा में वापसी की तो उससे पहले छोटेलाल भी सपा में लौट आए।लेकिन सपा में अपने सम्मान के लिए जूझ रहे छोटेलाल ने प्रसपा ज्वाइन कर शिवपाल संग आ गए।चुनाव नजदीक आते ही जोड़तोड़ की राजनीति शुरू।कौन जा रहा किसके संग जानने के लिये पढ़ते रहे kkc का विशेष अंक राजरंग 2019।जय हिंद
