July 27, 2024

अयोध्या जिले की पुलिस को मिली बड़ी सफलता,कैश वैन लूटकांड का खुलासा

0

अयोध्या !अयोध्या जिले में पेट्रोल पंप की कैश वैन से 16 लाख की हुई लूट का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया।वारदात में शामिल छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से आठ लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त चोरी की कार, लूटा गया मोबाइल और दो तमंचा बरामद किया गया है। वारदात में शामिल चार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि खुलासे के लिए आठ टीम लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि तहकीकात और छानबीन के बाद वारदात में शामिल अयोध्या जनपद के निवासी टीपू सुल्तान, खजूरी दिल्ली निवासी जमील उर्फ बबलू, गाजियाबाद निवासी अबरार अहमद, अयोध्या निवासी जाबिर व लालजी और वारदात में मुखबिरी करने के आरोपी रौनाही निवासी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया कि शुभम ने ही पेट्रोल पंप से गाड़ी के निकलने की जानकारी बदमाशों को दी थी, जबकि वारदात को अंजाम देने में टीपू सुल्तान, जमील और अबरार का हाथ है। शुभम, पेट्रोल पंप के मालिक के एक स्कूल में ड्राइवर है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज में आपत्तिजनक हरकत देखने के बाद ही पुलिस को उस पर शक हुआ। छानबीन की गई तो वारदात की कहानी सामने आ गई। आरोपियों को पकड़ने में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में बनी टीम ने प्रमुख कार्य किया ।

एसएसपी ने टीम को 25 हजार का इनाम

थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक नीतीश श्रीवास्तव, कोतवाली नगर के उप निरीक्षक अजय सिंह, रितेश सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह, विजयंत मिश्रा सहित सर्विलांस सेल प्रभारी अभिषेक सिंह , स्वाट टीम प्रभारी सुनील सिंह सहित आठ टीमों ने काम किया। एसएसपी की ओर से टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25000 के पुरस्कार की घोषणा भी की गई है। वारदात के खुलासे के बाद पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी को पुलिस लाइंस में सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News