कानपुर में लगा“पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा,लोगो ने की पिटाई

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है इसी बीच कानपुर शहर में शनिवार को अचानक से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुन लोगों का खून खौल उठा। उन्होंने नारे लगाने वाले युवक को पीट दिया।
चकेरी के पोखरपुर निवासी टेनरी कर्मी महताब आलम के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो वायरल होने पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी। उन्नाव के एक टेनरी में मुंशी के तौर पर काम कर रहे महताब का वीडियो उसके सहकर्मी ने ही बनाया था।
देश विरोधी बातें करता था, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता
सहकर्मी ने बताया कि महताब रोज देश विरोधी बातें करता था, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता था। मूलरूप से बलिया निवासी महताब पोखरपुर स्थित किराये के घर में रहता है। वीडियो वायरल होने पर वहां विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई की और कमरे में बंद कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी वह नारेबाजी करता रहा। पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ता रजत की तहरीर पर महताब आलम पर धारा 124 (ए) देशद्रोह, धारा- 153 द्वेष पैदा कर दो वर्गों में तनाव पैदा करने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है
