July 27, 2024

बारात निकलने को थी, दूल्हे के सर सज रहा था सेहरा तभी गोली चली और छा गया मातम 

0

धूम-धाम से शादी की तैयारियां जोरों से हो रही थी. तेज़ गाने बज रहे थे. लोग डीजे की धुन पर नाचने में मशगूल थे. पर इसी बीच तेज़ गोली ने ख़ुशी के माहौल को मातम में बदल दिया. गोली भीड़ में एक बच्चे के पेट में जा धंसी. मासूम बच्चा खून से सना जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

दोपहर के बाद से शाम तक सारे कार्यक्रम सकुशल निपट रह थे. घटना जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के बागी गांव की है. जहाँ शाम में बारात के समय जब दूल्हे के सर पर सेहरा सज़ रहा था. दूसरी तरफ हर्ष फायरिंग में मासूम ने दम तोड़ दिया. हर्ष फायरिंग में गोली तीन साल के मासूम के पेट में जा लगी. ये देख लोगों में चींख पुकार मच गई. बारातियों में हड़कम मचा और आनन् फानन में बच्चे को लेकर घर वाले अस्पताल भागे. वहां पहुंचते डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

इस मामले में सीओ सुबोध गौतम का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है. थाना प्रभारी को मौके पर भेज रहे हैं. आरोपी फरार बताया जा रहा है.

घटना बागी गांव में बाबू शाह के बेटे अबरार की बारात कदौरा निवासी एक पत्रकार के घर जाने की तैयारी चल रही थी. शाम में बारात के समय जब दूल्हे के सर पर सेहरा सज़ रहा था. दूसरी तरफ मोहल्ले के युवक राजू ने भीड़ के बीच 315 बोर के तमंचे से फायर कर दिया. गोली भीड़ के बीच खड़े तीन साल के मासूम समीर पुत्र फईम निवासी ग्राम कुसमरा थाना जालौन के पेट में जा लगी. बच्चा खून से लथपथ वहीँ औंधे मुँह गिर पड़ा. ये देख वह हड़कम मचा गया आनन् फानन में बच्चे को लेकर घर वाले अस्पताल भागे. वहां पहुंचते डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

बारात में मौजूद भीड़ ने आरोपी युवक राजू को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. मौके पर मौजूद लोगों में से किसी एक ने पुलिस को भी घटना की जानकारी कर दी. इसके पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी राजू मय तमंचे समेत वहां से भाग निकला

पुलिस के मुताबिक, समीर के पिता साधारण मजदूर है. वह बाबू शाह के मकान में किराये पर रहते थे. सीओ सुबोध गौतम ने बताया मोहल्लेवालों से आरोपी के बारे में जानकारी की जा रही है. बता दें कि सप्ताह भर पूर्व क्षेत्र में हर्ष फायरिंग में सात साल के मासूम बच्चे की भी मौत हो गई थी. एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि सोमवार को ही सभी थाना प्रभारियों को हर्ष फायरिंग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News