“अब लौं नसानी, अब न नसैहों” मतलब भाजपा ने अब तक नाश किया
प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में आने से सियासत की हवाओं का रुख बदला हुआ नजर आ रहा है। जहां कांग्रेस में नई ऊर्जा पैदा हुई है। वहीं दूसरे दलों की टेंशन थोड़ी बड़ा दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुँची और उन्होंने रोड शो किया जिसमे हजारों कार्यकर्ता भी शामिल रहे। इसी के तहत शहर के अलग-अलग जगहों को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर भी एक पोस्टर लगाया गया है। ये पोस्टर अन्य पोस्टरों से अलग है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा गया है। दवा की कड़वी घूंट पोस्टर में ‘दवा की कड़वी घूंट’ लिखकर पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है।
आपको बता दें कि नोटबंदी के समय पीएम ने अपने इस फैसले को दवा की कड़वी घूंट बताया था। साथ में तुलसी दास की कविता की पंक्ति भी लिखी हुई है। प्रियंका और राहुल नई उम्मीद ये पोस्टर हजरतगंज चौराहे पर लगाया गया है जिसे कांग्रेस नेता प्रभाकर पांडेय की तरफ से लगाया गया है।
आपको बता दें कि इस पोस्टर में तुलसीदास की कविता की एक पंक्ति भी लिखी है, जिसके माध्यम से ये दर्शाने की कोशिश की गई है कि अब लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह से ऊब चुके हैं और उनको नई उम्मीद प्रिंयका और राहुल गांधी में दिख रही है।