यूपी0 :अबैध शराब के विरुद्ध चला अभियान,गोंडा में दस हजार लीटर तो 500 लीटर अबैध शराब बरामद,103 लोग गिरफ्तार
गोंडा/सुल्तानपुर !डीजीपी के निर्देश पर शनिवार को गोंडा जिले में चलाये गए आपरेशन कच्ची शराब अभियान में सूबे में गोंडा नम्बर वन साबित हुआ है। डीजीपी ने इसके लिए गोंडा पुलिस को शाबाशी दी है। शनिवार देर शाम एसपी आरपी सिंह ने बताया कि सर्वाधिक बरामदगी हुई है।उन्होंने मीडिया को बताया कि अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन व विक्रय के सम्बन्ध में जनपद में चलाये गए अभियान के अन्तर्गत 67 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। दस हजार लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई है। नष्ट की गयी लहन 10,000 लीटर से अधिक है। इस अभियान में 77 को गिरफ्तार किया गया। दो दर्जन से अधिक भट्टी नष्ट की गई है। उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत आधा दर्जन वाहन भी जब्त किए गए हैं।
सुलतानपुर : छापेमारी में 500 लीटर शराब बरामद, 30 गिरफ्तार
शुक्रवार की रात पुलिस प्रशासन ने कोतवाली नगर व कुड़वार थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 500 लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने 15 कुंतल लहन व भट्ठियों और उपकरणों को नष्ट कराया। इस दौरान अवैध शराब कारोबारियों में अफरातफरी मची रही। माना जा रहा है कि उत्तराखण्ड व यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर सीओ सिटी श्यामदेव की देखरेख में नगर कोतवाली क्षेत्र व कुड़वार में अवैध शराब बनाने को लेकर छोपमारी अभियान चलाया गया। सुबह नगर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी टीम के साथ वलीपुर व रानी बगिया में पहुंच गई। आधा दर्जन से अधिक स्थलों पर छापेमारी के दौरान टीम ने दोनों स्थलों से 280 लीटर अवैध शराब बरामद किया। अवैध शराब में बनाने में लगे 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब बनाने के लिए तैयार किए गए लहन व भट्टिया और उपकरणों को नष्ट करा दिया।कुड़वार थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर श्याम सुंदर पाण्डेय ने टीम के साथ अवैध शराब बनाने को लेकर छोपमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने कोटिया व बंधुआ कला समेत चार स्थलों पर छापेमारी की। टीम ने लगभग 80 लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद की । इसके साथ चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। लहन व शराब की भट्ठियों और उपकरणों को नष्ट कराया। उधर, कादीपुर एसओ अरविंद पाण्डेय ने टीम के साथ शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी किया। इस दौरान टीम ने 60 लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद किया। शराब बनाने में लगे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शराब बनाने के लिए बनाई गई भट्ठियों तोड़कर उपकरणों को भी टीम ने नष्ट कर लिया।
अमेठी : 340 लीटर कच्ची शराब के साथ 30 गिरफ्तार, जेल
पुलिस ने अमेठी जिले में कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर 340 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।शुक्रवार को प्रदेश के कुशीनगर व सहारनपुर जिले में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस हादसे के बाद शासन के निर्देश पर अमेठी में भी पुलिस ने अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ अभियान तेज कर दिया। एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस ने शनिवार की सुबह अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के संभावित स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें 30 लोगों को शराब बनाते समय गिरफ्तार कर पुलिस ने 324 लीटर कच्ची शराब व उपकरण बरामद किया। मौके पर मिले 4 कुंतल लहन को पुलिस ने नष्ट करा दिया।
कहां हुई कितनी गिरफ्तारी
छापेमारी अभियान में गौरीगंज पुलिस ने 3, मुंशीगंज 1, जामों 5, बाजारशुकुल 3, जगदीशपुर 2, जायस 1, मोहनगंज 2, अमेठी 5, शिवरतनगंज 2, संग्रामपुर 1, मुसाफिरखाना 3, पीपरपुर व कमरौली पुलिस ने 1-1 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
लगातार चलेगा छापेमारी अभियान: एसपी
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।