प्रयागराज के नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 40 दुकानें राख

प्रयागराज !प्रयागराज के पुराने शहर के चौक घंटाघर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में शनिवार दोपहर आग लगने से 40 दुकानें राख हो गईं। कपड़ा, पटाखा और होली के सामानों की थोक व खुदरा दुकानें चारमंजिले भवन की तीसरी मंजिल पर थीं। लगभग चार करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।प्रयागराज विकास प्राधिकरण की इस इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी आग इतनी भीषण है कि देर शाम तक बुझाई नहीं जा सकी, जबकि 20 दमकल लगातार पानी का बौछार कर रही हैं। इसके अलावा जल निगम के टैंकर लगाए गए हैं। मौके पर डीएम, एसएसपी, सीएफओ समेत अन्य अधिकारी जटे हुए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी है।
