योगी सरकार ने बेटियों को दी ‘कन्या सुमंगला योजना’ की बड़ी सौगात, जानें क्या है यह योजना

0

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज अपना तीसरा बजट पेश किया. योगी सरकार की ओर से गुरुवार को यूपी विधानसभा में वित्‍त मंत्री राजेश अग्रवाल ने साल 2019-20 बजट (UP Budget 2019-20) पेश किया. योगी सरकार ने इस बार 4 लाख 70 हज़ार 684 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. चुनावी साल के इस बजट में सरकार ने हर तबके को साधने का प्रयास किया है. यह पिछले साल 2018-19 के बजट से 12 फीसदी ज्यादा है.

चुनावी साल के इस बजट में योगी सरकार ने हर तबके को साधने को भरपूर कोशिश की है. फिर चाहे वो मदरसों के आधुनिकीकरण की बात हो या गोवंश के संरक्षण की, यूपी सरकर ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र पर चलती हुई दिखी. योगी सरकार ने बेटियों को अपने कार्यकाल के तीसरे बजट में खास सौगात दी है. बजट में बेटियों के लिए ‘कन्या सुमंगला’ योजना की घोषणा की गई हैं, जिसके लिए सरकार ने बजट में 1200 करोड़ का प्रावधान किया है.

जानें क्या है ‘कन्या सुमंगला योजना’

‘कन्या सुमंगला योजना’ के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा और आर्थिक सहायता इस योजना के तहत दी जाएगी. बेटियों की पढ़ा-लिखकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने पर 3 हजार रुपये, कक्षा 8 में पहुंचने पर 5 हजार, 10 में पहुंचने पर 7 हजार और कक्षा 12 में पहुंचने पर 8 हजार रुपये दिए जाने की बात कही गई है. वहीं, बेटी जब 21 साल की होगी उस समय उसे एकमुश्त 2 लाख रुपये मिलेंगे.

वित्त मंत्री ने क्या कहा

इस योजना को ऐलान करते हुए वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि बेटियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्टार में वृद्धि करने, उनके भविष्य को उज्जवल बनाने, महिलाओं के प्रति सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने एवं उनके प्रति सम्मान भाव जागृत करने के उद्देश्य से आगामी वित्तीय वर्ष से कन्या सुमंगला योजना लाई जा रही है. इसके लिए 1200 करोड़ रुपये की व्यवस्था दी गई है.

जानें क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

इससे पहल केन्द्र सरकार ने भी 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना चलाई थी. इसमें लड़की के 10 साल की होने से पहले तक खाता खोला जा जा सकता है जिसमें 14 साल तक पैसे जमा करवाने हैं. इस खाते को बेटी के 18 साल के बाद शादी होने या 21 साल होने तक चलाया जा सकता है. इसके तहत सरकार काफी आकर्षक ब्याज देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News