कोपेपुर प्रधान व उनके पुत्र के विरुद्ध की गई शिकायत से पलटे शिकायतकर्त्ता
शिकायतकर्ता का आरोप बहला फुसलाकर धोखे से गांव के युवकों ने कराई शिकायत।
शिकायत कर्ताओ ने मुख्य विकास अधिकारी को शपथ पत्र देकर कही अपनी बात।
(शाहफहेद शेख)
रूदौली(अयोध्या)-:
============रूदौली विकास खंण्ड के कोपेपुर की ग्राम प्रधान जरीना व उनके पुत्र सिराज अहमद बब्लू खान खिलाफ किए गए शिकायत में नया मोड़ आ गया है। जिस व्यक्ति के नाम से मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत की गई है उन लोगो का कहना है कि गांव के ही रुशेद व अनीस ने उनके नाम का सहारा लिया है।
लोगो ने मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अक्षय त्रिपाठी को शपथपत्र देकर अपनी बात रखी है। विमला देवी पत्नी शाहबदीन,राजवंती पत्नी मोतीलाल , शिवराम पुत्र राम जियावन,केसरीन पुत्र् बरकत अली ने मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को शपथ पत्र देकर बताया कि रूशेद पुत्र मोहम्मद अनीस व मशीउद्दीन पुत्र नसीरूद्दीन ने यह कहकर रूदौली तहसील लाए कि तुम लोगो को प्रधानमंत्री आवास व शौचालय तथा मजदूरी का पैसा मिलना है और तुम लोगो को आगूंठा लगाना है और धोखे से लगवा लिया गया है। और बताया कि उस प्रार्थना पत्र के बारे में हम लोगो को जानकारी नही थी।
बता दे कि मंगलवार को विमला देवी ,राजवंती,केसरीन,शिवराम ने स्पीड पोस्ट के जरिये मुख्य विकास अधिकारी को एक प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया था कि प्रधान व उनके पुत्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास में काफी गड़बड़ी की है।