पिता की मौत के बाद खुद करती थी खेतों में काम, हत्यारों ने दे दिया मौत का अंजाम

यूपी के कानपुर में एक लापता युवती का शव झाड़ियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि युवती की हत्या रूपट्टे से गला घोट कर दी गई है। युवती बहेड़ा गांव की रहने वाली बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवती रीना मंगलवार को खेत पर काम करने गयी थी, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजानों ने ढूढां लेकिन नजर नहीं आई। बुधवार की सुबह परिजनों को रीना की हत्या की खबर मिली। सुबह खेत को जा रहे कुछ किसानों ने देखा। इसके बाद खबर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई।
इस घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है। खेत में काम करने गयी थी युवती घटना कानपुर के पनकी इलाके का है।
आपको बता दें, युवती के पिता शिवप्रसाद का निधन हो चुका है और आजीविका के लिये पूरा परिवार खेतीबाड़ी करता है। पुलिस के पास अब तक नहीं कोई सुराग झाड़ियों में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से सुराग बटोरे और टेस्ट के लिये लैब भेजा।
एसपी राजेश पांडेय का कहना है कि पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक लैब की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
