June 20, 2025

सुलतानपुर जेल से हो रहीं आपराधिक गतिविधियां, पुलिस ने किया खुलासा

fb_img_15494014446596224035120779977166.jpg


इस मामले में अभी भी 3 शूटर फरार चल रहे हैं. दरअसल, जेल में बंद सरगना रवि सिंह ने अयोध्या के दो बड़े व्यवसायियों से 50 लाख की रंगदारी मंगवाई थी. पुलिस ने जांच करते हुए 2 शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश की जेलों से अपराधिक गतिविधियों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है. जेल में बंद माफिया और सरगना व्यापारियों से वसूली करवाते हैं. ऐसी ही एक और घटना का खुलासा हुआ है. एसएसपी अयोध्या ने सुलतानपुर जेल से हो रही अपराधिक गतिविधियों के संचालन का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, जेल में बंद रवि सिंह ने अपने शूटरों से अयोध्या के दो व्यवसायियों से 50 लाख रुपये की रंगदारी मंगवाई थी. पहली रंगदारी शहर के महिंद्रा वाहन एजेंसी अमित ऑटो सेल्स के मालिक संजय घई और दूसरी बीकापुर के लक्ष्मी बिग फील्ड के कैंपस में भी एक व्यक्ति से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई.

दोनों मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने विवेचना शुरू की तो मालूम हुआ कि सुलतानपुर जेल में बंद सरगना रवि सिंह जेल से ही अपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है. मामले में बीकापुर क्षेत्र से 2 शूटर नितिन मिश्रा और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि तीन शूटर अभी भी फरार हैं. पुलिस जेल में बंद सरगना रवि सिंह पर साजिश और रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading