वाह! योगी की पुलिस ने अस्पताल में भर्ती आरोपी को पीला दी स्मैक

यूपी के रायबरेली में एक बार फिर पुलिस को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। खाकी की इस गंदी करतूत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शनिवार रात को जिला अस्पताल में भर्ती आरोपी को पुलिस वाले ने स्मैक पिला दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, लालगंज कोतवाल कंचन सिंह इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में लगी रहीं। लेकिन वायरल वीडियो में साफ़तौर पर दिख रहा है कि यूपी पुलिस का सिपाही आरोपी को स्मैक पीला रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस मामले को एसपी सुनील कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए सीओ लालगंज को प्रकरण की जांच सौंपी है। वहीं आरोपी दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया है। वहीं सीओ लालगंज को जांच सौंपी है।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बन्नामऊ गांव का है। यंहा के निवासी शिवम सिंह समेत तीन लोगों को शनिवार रात मारपीट की सूचना पर पुलिस पकड़कर कोतवालीले गई थी जंहा शिवम की हालत बिगड़ गई और उसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद उसके मुँह से झाग निकल रहा था। इलाज के बाद भी सेहत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल में आरोपी को पुलिस वालों ने भी स्मैक पिलाई।
आपको बता दें कि आरोपी को पुलिस वालों ने स्मैक पिलाई है या नहीं, इसकी जांच सीओ लालगंज लक्ष्मीकांत गौतम से कराई जा रही है। जांच में जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
